दिल्ली जन्तर मन्तर पर 442 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन धरना

दिल्ली जन्तर मन्तर पर 442 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन धरना



02/12/2016,जंतर मंतर 

संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य-:

 देश की न्याय व्यवस्था को ठीक करने हेतु तथा  संपूर्ण भारत की व्यवस्था-परिवर्तन को लेकर संत रामपाल जी महाराज जी ने  कदम उठाया  और दुनिया को बताया कि न्यायपालिका में 80% घोटाला है...और प्रमाणित भी किया तीन पुस्तकों द्वारा-




1. न्यायालय की गिरती गरिमा
2. सच बनाम झूठ
3. भ्रष्ट जज कुमार्ग पर

और दूसरा बताया कि अध्यात्म मार्ग में 100%  घोटाला है... और प्रमाणित किया अपनी पुस्तकों द्वारा-
1.ज्ञान गंगा
2. गीता तेरा ज्ञान अमृत ...आदि।

इन पुस्तकों द्वारा दुनिया को सच्चाई बताई लेकिन कुछ भ्रष्ट, स्वार्थी कलयुगी राक्षसों को ये  सच्चाई रास न आई........और संत रामपाल जी महाराज जी के उद्देश्य को तहस-नहस करने के लिए इन सभी ने हरियाणा सरकार से मिलकर एक षड़यंत्र रचा और संत जी पर झूठे केश बनाकर जेल में बंद करवा दिया। 

इस पूरे प्रकरण की #सी.बी.आई. जाँच को लेकर अनुयायाई #442 दिनों से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं।

Youtube पर हमारे चैनल को Subscribe करें ।
https://youtube.com/c/BantiKumarChandoliya

Comments