शिवराज सिंह के समक्ष रखा बरवाला कांड का पूरा सच, उचित कार्यवाही का दिलाया भरोसा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के समक्ष रखा बरवाला कांड का पूरा सच, उचित कार्यवाही का दिलाया भरोसा


 खंडवा, मध्यप्रदेश-15 दिसंबर 2016

          जिला खंडवा(मध्य प्रदेश) में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हनुमंतिया टापू, जिला खंडवा में आए हुए थे । संत रामपाल जी महाराज के भक्तों ने हाथों में बैनर लेकर हरियाणा सरकार  के खिलाफ नारेबाजी भी की । बैनर जिन पे  लिखा हुआ था जजों की जवाबदेही तय करो, बरवाला कांड की सीबीआई जांच कराओ, झूठे मुकदमे वापस लो, देशद्रोह का मुकदमा वापस लो 

 साथ ही संत समर्थकों ने मुख्यमंत्री जी  को ज्ञापन सौंपा, साथ ही उन्हें गुरु जी के साथ हो रहे अत्याचार की सारी व्यथा सुनाई संत समर्थकों द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से सन 2006 में करोंथा कांड एवं सन 2014 में बरवाला कांड करके उनके साथ कितना बड़ा अन्याय किया गया है सिर्फ अन्याय ही नहीं यहां पर संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों का हनन भी हुआ है।

हम फिर पुनः इस देश के तमाम गणमान्य नागरिकों से यह अनुरोध करते हैं कि हमारे साथ हो रहे अन्याय अत्याचार व अव्यवहारिक व्यवहार से हम बहुत पीड़ित हो चुके हैं। हम न्यायालयों की ओर मुख करते हैं तब भी हमारा यह दर्द कम नहीं हो रहा है ।

राष्ट्रपति जी से गुहार लगा कर भी हमें कोई न्याय नहीं प्राप्त हुआ है आखिर हम क्या करें ?

Youtube पर हमारे चैनल को Subscribe करें ।
https://youtube.com/c/BantiKumarChandoliya

Comments