संत रामपाल जी महाराज की 3 झुठे मुकदमों में वीसी से हुई पेेेशी, अगली सुनवाई 3 मार्च को

संत रामपाल जी महाराज की 3 झुठे मुकदमों में वीसी से हुई पेेेशी, अगली सुनवाई 3 मार्च को



हिसार : सतलोक आश्रम प्रकरण में मंगलवार को संत रामपाल जी महाराज सहित अन्य आरोपियों की अदालत में बंधक बनाने और सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के अलावा अवैध रूप से गैस सिलेंडर भंडारण मामले में पेशी हुई। अदालत में बचाव पक्ष की तरफ से चिकित्सकों को गवाही देने आना था लेकिन किसी कारणों से गवाही नहीं हुई। इसके चलते अदालत ने अगली सुनवाई 3 मार्च को निर्धारित की है। 

वहीं, संत रामपाल जी महाराज की पेशी के चलते मंगलवार को भी उसके समर्थक रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर नजर आए। इस दौरान पुलिस बल भी समर्थकों को नियंत्रित करता नजर आया।

https://goo.gl/Q5dTsN

Comments