भक्तो की महान आस्था "संत " के लिये जैल जाने को तैयार

भक्तो की महान आस्था "संत " के लिये जैल जाने को तैयार



अग्रोहा.
 सतलोक आश्रम के संत रामपाल जी महाराज के प्रति उनके अनुयायिओं का प्रेम व आस्था आज भी कम नहीं हुई है। राजस्थान की एक अनुयायी कह रही है कि वह गुरु जी के दर्शन करने के लिए जेल भी जाने को तैयार है।  राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली 30 वर्षीय महिला वेदवंती ने अग्रोहा मेडिकल से छुट्टी लेने के बाद घर जाते समय बताया गुरु जी के विचारों से वह पूरी तरह से प्रभावित है। उन्होंने बताया कि वह करीब दस वर्ष पूर्व अपने मामा के घर दिल्ली गई हुई थी। वहां पर संत द्वारा लिखित पुस्तक पनमेश्वर का सार संदेश पढ़ा तो उसके बाद रात को संत रामपाल जी महाराज के अचानक दर्शन हुए। जिससे उसने यह एक चमत्कार देखकर पूरा परिवार सहित संत रामपाल जी महाराज से जुड़ गए थे। पहली बार वे करौथा आश्रम में सत्संग में आए और बाबा के सुविचार सुने और उसी दिन से बाबा को अपना भगवान मान लिया था। वह कहती है कि खाना-पीना छोड़ सकते हैं, लेकिन संत  रामपाल जी महाराज का नाम नहीं भूल सकते।

उन्होंने बताया कि वे अपने घर पर जाकर संत रामपाल जी महाराज के लिए हवन यज्ञ भी करवाएंगी।
 मध्यप्रदेश के पीपल गांव निवासी 12 वर्षीय अनिता ने भी कहा कि सन्त रामपाल जी महाराज के रंग में पूरी तरह से रंग गई है। वह घर नहीं गुरु जी के पास ही जाना चाहती है। सतलोक आश्रम में उसका परिवार 10 वर्षों से जुड़ा है। अब उसके लिए सतलोक आश्रम ही सब कुछ है। मामला शांत होने के बाद वे संत रामपाल जी महाराज के दर्शन के लिए जरूरी आएंगे।

Comments