जगत बनाम भगत - एक बार पढकर जरूर देखे ।

गुरु की तस्वीर:



एक भाई मिला बोला ÷ये आपने किसकी तस्वीर लगा रखी है ?
मैंने कहा ÷अपने गुरु देव की ।

उस भाई ने मुझे बहुत विशेष जानकारी दी कि आपके गुरु देव तो जेल में हैं ?और देशद्रोही भी हैं ।

 मैंने कहा÷ हाँ भाई मेरे गुरु जी जेल में हैं ।

बोला ÷ आप अब भी विश्वास करते हो इन पर ।

मैंने कहा ÷ हाँ भाई पहले से ज्यादा ।

भाई बोला÷ कमाल हैं भाई ? आपकी तो ।

उस भाई से मैंने पूछा ÷ कि आप भारत के नागरिक हो ?
बोला  हाँ ,
 मैंने कहा कि क्या आपने अपने घर किसी की फोटो लगा रखी हैं ?
 बोला ÷ मैं इन बातों में नहीं पड़ता आधुनिक समाज का हूँ ।
मैंने कहा ÷भाई फ़िल्मी हीरो और हेरोइन को अपना आदर्श मानते हो ?
 बोला हाँ समाज का आइना है सिनेमा ।

मैंने कहा ÷ भाई मैंने अपने गुरु देव कि तस्वीर लगा रखी हैं ।
वो हमें कहते हैं ÷नग्नता का नाच ना देखना , भगवान् कि भगती करना और एक आदर्श नागरिक कि तरह रहना सिखाते हैं , और तेरा हीरो पता क्या कहता हैं ?
"एक चुम्मा तू मुझको उधार देदे 
 बदले में यूपी बिहार लेले , ......

वो है आपका आदर्श ?
अगर उसे पूरी लड़की दे दी जाए तो ?
  वो पूरे भारत को गिरवी रख सकता हैं
ये हैं तुम्हारा सिनेमा, ?

 क्या वो देशद्रोही नहीं हैं ?जिसे देशद्रोही कहना चाहिए उसे आदर्श कहते हो ? मुर्ख जनता कब समझेगी ?
,तेरी हेरोइन क्या कहती हैं ? और उसका हीरो क्या कहता हैं ?

कि कभी सुबह तक एक रात गुजार ..............

अपनी बहनों को भेज सकते हो रात गुजारने के लिए ?
क्या बात हैं मेरे भारत की ?
और यहाँ के युवा की ?

परमात्मा कहते हैं :
"साधो सेती मसखरी ये चोरां नाल खुशहाल ।
मॉल अखाड़ा जीतेंगे ये जुगन जुगन के माल ।।

विजय सत्य कि ही होती हैं ।

विशेष:
अपने भगत भाई और बहनों से अनुरोध करना चाहूँगा कि अपने घर में , मकान में, दूकान में गुरु जी की तस्वीर लगायें अपने आप को छुपायें नहीं , कबीर परमात्मा ने अपने आप को कभी नहीं छुपाया पाखंड पर चोट करी , संत रामपाल जी ने नकली गुरुओं को आगे आगे लिया है ।

 उनेक अज्ञान की पोल खोली है तो आपको क्या भय हैं समाज को सत्य से परिचित करवाएं सच्चा कबीर ज्ञान फैलाएं और गर्व से कहें कि हाँ हम संत रामपाल जी महाराज के बच्चे हैं और रहेंगे ।

।। सत् साहेब ।।

सत्संग सुने

साधना  TV पर :-

रात 7.45 से 8.45 तक

Comments