संत रामपाल जी महाराज के अनुयायिओं ने किया जाट आरक्षण का समर्थन।

 संत रामपाल जी महाराज के अनुयायिओं ने किया जाट आरक्षण का समर्थन। 



•किसी भी जाति के साथ भेदभाव बर्दाशत नही किया जायेगा।
 •जाट आरक्षण समिति के अध्यक्ष ने किया जोरदार स्वागत
•हरियाणा सरकार की फुट डालो राज करो की नीति का किया जोरदार विरोध।
•अन्याय की लड़ाई में साथ मिलकर चलने का किया वादा।

 Watch Video:-




https://youtu.be/sPZOavYxZRw


 संत रामपाल जी महाराज के अनुयायिओं ने जिस जाट आरक्षण को समर्थन दिया है उसके लिए हरियाणा के हर वर्ग ने सराहा है। लोगों को ये जान कर आश्चर्य हो रहा है कि ज्यादातर संत तो नेताओं के दरबार में अपनी चाटुकारिता से लाभ उठा रहे हैं, लेकिन संत रामपाल जी महाराज और उनकी साध संगत जिसके लिए समाज में गलत धारणा बनाई गई थी उन सब मिथकों को तोड़ते हुए, संत रामपाल जी महाराज के अनुयायिओं ने ये साबित कर दिया की हम 36 बिरादरी से सम्बन्ध रखने वाले ऐसे व्यक्ति हैं, जो कि किसी भी व्यक्ति, जाति या धर्म के साथ अन्याय होगा तो संत रामपाल जी महाराज के सर्व अनुयायी उस अन्याय के खिलाफ सबसे अग्रिम पंक्ति में होंगे। 

सरकार ने जिस प्रकार अन्य जातियों का साथ लेकर संतों पे जुल्म किये हैं उस नीति को दोहराने नही दिया जायेगा। सरकार अब हमारे जाट भाइयों के साथ भी वही नीति अपना रही है। उन्हें लगता है कि 35 बिरादरी का साथ लेकर हर एक वर्ग को ऐसे ही दबाया जा सकता है। लेकिन संत रामपाल जी महाराज के अनुयायिओं की एक जुटता के सामने सरकार के हाथ पांव फूल गये हैं। संत रामपाल जी महाराज के अनुयायिओं ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में भाई चारा स्थापित करना है जिसको सरकार ने अपनी खोटी राजनीति द्वारा बिगाड़ दिया है। समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों से भी विनय है कि आपस में मिलजुलकर रहे, सरकार द्वारा की जा रही समाज विरोधी नीतियों का खुल कर विरोध करें।

विडियोज देखने के लिये आप हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइव करें ।
 https://goo.gl/Q5dTsN

Comments