संत रामपाल जी महाराज के समर्थको ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत 31 विधायक, सासंदो को सौपा ज्ञापन
केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, छह कैबिनेट मंत्री, सात लोकसभा व राज्यसभा सांसद एवं सोलह विधायकों को स्टेट कोऑर्डिनेटर विष्णुदास संभाग एवं जिला कोडिनेटरों ने घेरकर दिया ज्ञापन
राजगढ़ एवं छतरपुर । मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ एवं छतरपुर में आज ताबड़तोड़ ज्ञापन देने का घटनाक्रम घटित हुआ। आज मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास करने एवं अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी एवं मध्य प्रदेश केबिनेट के छह मंत्री गोपाल भार्गव(पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री), कुसुम सिंह महदेले (लोक-स्वास्थ्य-यांत्रिकी मंत्री), यशोधरा राजे सिंधिया (खेल एवं युवा कल्याण मंत्री), रामपाल सिंह (लोक निर्माण मंत्री), भूपेंद्र सिंह (गृहमंत्री) श्रीमती ललिता यादव (राज्य मंत्री) एवं टीकमगढ़ से लोकसभा सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, खजुराहो से लोकसभा सांसद श्री नागेंद्र सिंह ,सागर से लोकसभा सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव जी, राजगढ़ से लोचसभा सांसद श्री रोडमल नागर जी, देवास से सांसद श्री मनोहर उंटवाल जी, उज्जैन से सांसद श्री चिंतामणि मालवीय एवं वरिष्ठ नेता श्री सत्यव्रत चतुर्वेदी राज्यसभा सांसद एवं विधानसभा के सोलहसदस्य(विधायक) जिसमें श्रीमती पारुल साहू केसरी, प्रदीप लारिया, शैलेंद्र जैन, अनिल जैन, मानवेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र नाथ पाठक, कुंवर विक्रम सिंह, कल्याण सिंह ठाकुर, श्री निशंक कुमार जैन, नारायण सिंह पवार ,श्री अमर सिंह यादव, श्री हजारीलाल दांगी, श्री कुंवरजी कोठार, श्री अरुणभीमावद, श्री गायत्री राजे पवार, श्री अनिल फिरोजिया आदि जनप्रतिनिधियों को मध्यप्रदेश भर से जुटी जनता ने बरवाला कांड की सीबीआई जांच करो, #जजों_की_जवाबदेही_तय_करो, भ्रष्ट जजों को जेल में डालो, राष्ट्रपति जी से निवेदन #न्याय दो या मौत दो आदि, देश में हलचल मचा देने वाले लिखे बैनर, सत साहेब का झंडा एवं संत रामपाल जी महाराज के जयकारे एवं #सीबीआई जांच करो के नारे लगाकर करोंथा कांड 2006 एवं बरवाला कांड 2014 की सीबीआई से निष्पक्ष जाँच की पुरजोर मांग की।
संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों द्वारा यह अब तक का सबसे बड़ा जनप्रतिनिधियों के सामने विरोध प्रदर्शन था।
इस विरोध प्रदर्शन में मध्य प्रदेश के कोऑर्डिनेटर विष्णु दास जी के नेतृत्व में भोपाल संभाग एवं SMS कोऑर्डिनेटर रामनिवास भगत जी, मध्य प्रदेश के स्टेट मीडिया प्रभारी भगत हेमंत दास, राजगढ़ के कोऑर्डिनेटर भगवान दास एवं तुलसीदास, छतरपुर के जिला कोडिनेटर खूबचंद दास रीवा संभाग के कोऑर्डिनेटर लोकेश दास एवं हजारों की प्रदेश भर से जुटी जनता ने न्याय की दरकार की।
हरियाणा में हुए 2006 से लेकर 2014 तक के तमाम अत्याचारों, असंवैधानिक एवं अव्यवहारिक कुकर्मों का परिणाम यह है कि कंरौंथा व बरवाला का मुद्दा भारत की सियासत में गरमा रहा है।
आज कोई भी राजनेता जहां कहीं भी किसी सभा या कार्यक्रम में पहुंचता है तो वही उसके पीछे-पीछे संत रामपाल जी महाराज के शिष्य न्याय की मांग को लेकर पहुंच जाते हैं एवं उनको बार-बार आगाह करते हैं कि वह इस मुद्दे को हल्के में ना लें क्योंकि यह मुद्दा सिर्फ देश ही नहीं विश्व का परिवर्तन करने में समर्थ है इस देश की डगमगाती लचर न्याय व्यवस्था प्रशासनिक तंत्र की विफलता एवं पत्रकारों की कूट रचित षड्यंत्रकारी लेखन विधि के कारण भारत गर्त में जाने की ओर अग्रसर है।
इसलिए संत रामपाल जी महाराज अपने आध्यात्मिक ज्ञान से राजनीतिक, आर्थिक भौगोलिक, सामरिक आदि समस्त बदलाव लाकर विश्व को एक मंच पर लाने का सफल प्रयास कर रहे हैं और और जिस प्रकार से उनके कर्मठ शिष्य उनके ज्ञान को बिजली की गति से भी तीव्र प्रक्रिया से आगे बढ़ा रहे हैं उसे देख कर यह कहने में अतिशयोक्ति नहीं होगी कि वह इस विश्व परिवर्तन लाने में अवश्य सफल होंगे।
Comments